उत्तर प्रदेश: संभल कोतवाली क्षेत्र के एक सराफा समेत चार लोगों को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया है। अक्तूबर में स्टेट बैंक के लॉकर से 17 किलोग्राम सोना चोरी होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सराफा कारोबारी से सोना भी बरामद किया है।
संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कनार्टक प्रदेश से आई पुलिस ने कोतवाली में आमद कराई थी। सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस भी साथ रही थी। एक सराफा कारोबारी से चोरी का सोना खरीदने के मामले में पूछताछ की है। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।