बरेली: रोडवेज चालकों की कमी से जूझ रहा है। बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो में 250 से ज्यादा चालकों की कमी है। बीते छह माह से संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक कमी पूरी नहीं हुई है।
2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र की 430 बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों के लिए 860 चालकों की जरूरत होगी। शेष बसों के लिए भी चालक चाहिए। ऐसे में रोडवेज अब चालक भर्ती मेलों का आयोजन करेगा। बरेली में दो दिसंबर को मेलों का आयोजन होगा।