2:04 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी में भाजपा ने सपा से छीनीं 2 सीटें,कुंदरकी और कटेहरी

यूपी उपचुनाव में 9 सीटों में से भाजपा गठबंधन ने 7 जीत ली हैं। भाजपा ने कुंदरकी और कटेहरी सपा से छीन ली है। ये सीटें पहले सपा के पास थी। सपा के हिस्से में महज 2 सीटें आई हैं। सीएम योगी ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने अपना नारा दोहराया – बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

अखिलेश ने X पर लिखा- ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

About Samrat 24

Check Also

AAP को झटका: बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर के पवन कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक …