उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के लखनऊ स्थित घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व सांसद संघमित्रा ने घर में काम करने वाले नौकर पर चोरी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार रात पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लखनऊ के रायबरेली रोड वृंदावन योजना स्थित आवास की नौकर के पास चाभियां रहती हैं। उसने अलमारी में रखे हीरे और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। उनके स्थान पर वैसे ही नकली जेवर रख दिए। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
