टीबी के मरीजों को बेहतर दवा और खानपान मिले और जल्द से जल्द टीबी से मरीजों को मुक्ति मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है। मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपये मिलते थे अब वह 500 बढ़ाकर 1000 कर दिए गए हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जनपद में टीबी के मरीजों को केंद्र एवं राज्य सरकार ने राहत भरी खबर दी है। मरीज अगर टीबी ग्रस्त हो गए हैं और दवा किसी भी सरकारी अस्पताल से पंजीकृत होकर लेते हैं तो उनको सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन (आहार) लेने को रुपया दोगुना दिया जाएगा।
