बिल्सी- क्षेत्र के कछला-शाहाबाद हाईवे पर ग्राम अंबियापुर के निकट तेज रफ्तार ईको वैन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। ग्राम दिधोनी निवासी सोहन पाल (पुत्र उम्मेदी राम) और नन्हे (पुत्र रामचरण) बाइक से बिल्सी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान, बिसौली की तरफ से तेज गति से आ रही ईको वैन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोहन पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वैन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई और स्थिति
सूचना मिलते ही बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक सोहन पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेजा गया, जबकि घायल नन्हे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ईको वैन चालक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वाहन के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है। परिवार में शोक सोहन पाल की मौत से परिवार में शोक की लहर है। गांव में भी मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हादसे के जिम्मेदार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सड़क पर तेज रफ्तार का कहर
यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही का ताजा उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने कछला-शाहाबाद हाईवे पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए पुलिस से सख्त कदम उठाने की अपील की है।
