11:04 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

हर संकट को दूर करता है बालाजी का अष्ठम पाठ

बिल्सी। नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर शनिवार को श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। बाबा को भोग लगाया गया। उसके बाद यहां संकट मोचक हनुमान अष्टक का पाठ किया गया। बाबा के भक्त बताते है कि जब व्यक्ति सभी तरफ से संकटों और परेशानियों से घिरा होता है तो उनसे निकलने के लिए संकट मोचन हनुमान जी की साधना सबसे सहायक सिद्ध होती है। जीवन में जितना भी कठिन समय चल रहा हो संकट मोचक हनुमान अष्टक का पाठ रामबाण जैसा काम करता है। इसलिए लोगों को हनुमान अष्टक अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक, रितिक, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित संकट मोचन दरबार एवं गुधनी खौं‍सारा स्थित बलदेव धाम पर भी बाबा का श्रृंगार हुआ इधर गाँव हैवतपुर में स्थित माँ गौरी मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ बाबा का सिंगार कर पाठ हों कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, नितेश सिंह, वंश, प्रिंश, सिंगम, वानी आदि भक्तगण मौजूद रहें |

About Samrat 24

Check Also

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर शिव भक्तों ने किया जल अभिषेक

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे आज महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिरों में सुबह …