बिल्सी- सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में कल कल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विभिन्न क्लास के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया सभी बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किए गए गाने पर डांस किया व अपनी बेहतर प्रस्तुति दर्ज की ज्योति गम चौहान दिव्या राठौर ममता राजपूत अंबिका राघव प्रियांशु राठौर वैष्णवी वासने तनिष्का मिश्रा ने प्रथम स्थान पल्लवी राठौर आरव गुप्ता साक्षी शाक्य वंशिका राठौर सलोनी गुप्ता इशा गौतम वंशिका चौहान ने द्वितीय स्थान नैना चौहान तनुष मिश्रा साक्षी शाक्य अनुराधा उज्जवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने डांस प्रतियोगिता में भाग करने वाले प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी को इस तरह की प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे कि आपको प्रतियोगिता के साथ-साथ डांस में भी रुचि रहे व किसी भी प्रोग्राम में आप भाग ले सकें डांस के द्वारा आप अपने आप को आगे भी बढ़ा सके विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि डांस करना भी अपने आप में एक अच्छी कल है जिसके द्वारा आप अपने आप को सबके सामने प्रस्तुत होकर अच्छा परिचय देते हैं वह आपके अंदर किसी भी तरह की कोई हेसिटेशन नहीं होती है उन्होंने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया बस्ती सभी शिक्षकों को भी बधाई दी कि आप सभी की मेहनत से यह बच्चे इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे |
