बिल्सी। वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर के मुख्य बाजार में भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जयकारों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में स्वचालित झांकियों और काली अखाड़ों ने लोगों का मनमोह लिया। नगर में शोभायात्रा गांधी पार्क से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और भगवान वाल्मीकि की आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद शोभायात्रा नगर के चंद्रशेखर आजाद मार्केट, बालाजी चौक, सर्राफा बाजार, अटल चौक, कटरा बाजार होते हुए थाना मोड़ पंहुची। यहां से थाना रोड होते हुए नगर के मोहल्ला संख्या दो वाल्मीकि बस्ती पंहुच कर विसर्जन हुआ। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि, भगवान शिव-पार्वती, भगवान श्रीकृष्ण-राधा समेत एटा से आई झांकियां, काली अखाड़ा, दुर्गा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसको सफल बनाने में पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, प्रीतम बाबू, शंकर, धीरेंद्र, बाबू, बंटी, रामवीर, रेगिस, सनी, राजीव, अमित, रोहित, आकाश, विवेक कुमार, सोेमेंद्र, महेश, श्याम, सुभाष, आकाश, आदेश, कपिल आदि का विशेष सहयोग रहा।
