2:57 pm Tuesday , 8 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मां की गोद बच्चे के लिए पहला स्कूल और मदरसा,, हाफिज यासीन राजा

सहसवान नगर के मोहल्ला शहवाजपुर स्थित मदरसा फलाउल मुसलेमिन में कुरान मुकम्मल कर कुरान हाफिज बने मोहम्मद अयान की दस्तारबंदी की गई। अयान के हाफिज कुरान बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। मदरसा पहुंचकर आस पास के लोगों सहित तमाम रिश्तेदारों ने भी मुबारकबाद दी। उधर उस्ताद हाफिज मोहम्मद यासीन रजा , जामा मस्जिद के इमाम कारी खलीक उर्रहमान कारी फरीदुज्जमा कारी फरीद ने भी बच्चों की हौंसला अफजाई कर उज्जवल भविष्य की कामना की।उस्ताद हाफिज यासीन रजा ने कहा कि हर मां बाप का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चो को दीनी तालीम के साथ ही अच्छी शिक्षा दें जिससे बच्चे तालीम हासिल कर अच्छा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर सके ।इस मौके पर हाफिज शादीन,यासीन, नईम,बिलाल,मुशाहिद,रुकसाना , मास्टर जोक आदि मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी