सम्भल : में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया। रविवार की सुबह सात बजे सर्वे करने पहुंची टीम के खिलाफ इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात यह हो गया कि पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा। संवेदनशील बना है मामला दरअसल मंगलवार को शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। इसके बाद से ही पुलिस फोर्स अलर्ट है। जामा मस्जिद की ओर जाने वाले तीनों रास्तों को बंद कर दिया गया। पीएसी और आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। जामा मस्जिद विवाद सम्भल में पथराव, फायरिंग और दंगे का माहौल, तीन लोगों की मौत
रविवार को सम्भल में विवाद बढ़ता जा रहा है। यहां तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा है कि, छतों से की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है। सूत्रों के अनुसार, ये फायरिंग अराजक तत्वों द्वारा की गई थी। पुलिस बल के साथ डीएम, एसपी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाये हुए है। इस दौरान उपद्रवियों ने 9 गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस की टीम पर पथराव और फायरिंग भी किया गया है।
इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि, मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुरोध करता हूं कि वह संभल के श्री हरि हर मंदिर को तुरंत अपने नियंत्रण में ले। साक्ष्य नष्ट होने की संभावना है। यह एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक है। एएसआई को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक, इस हिंसा में पुलिस ने पथराव के बाद 4 ट्रॉली पत्थर और ईंटें बरामद किये है। हिंसा में अभी तक एक CO समेत 10 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
गाड़ी जलाने वालों पर होगी NSA की कार्रवाई
संभल SP कृष्ण कुमार ने कहा है कि गाड़ी जलाने वालों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के दौरान पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई है। पहचान करके आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यूपी के सम्भल में पथराव की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “वे (एसपी) न्यायिक व्यवस्था पर उंगली उठाते हैं संभल गई टीम कोर्ट के आदेश पर गई थी…वहां जो भी गलत हुआ है, उसमें पुलिस ने अपना काम किया है…पूरे प्रदेश की जनता आपको जान चुकी है और वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”
उपद्रवकारियों को डिप्टी सीट ब्रजेश पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि, सरकार और पुलिस का कर्तव्य है कि वह न्यायालय के निर्देश का पालन करना और सहयोग देना। जो भी सरकार के काम में बाधा डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्तिथि को संभालने का प्रयास कर रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के सभी बड़े अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को जमा मस्जिद के सर्वे के लिए ASI की टीम पुलिस बल के साथ मस्जिद पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक से डेढ़ घंटे तक स्थिति सामान्य रही लेकिन अचानक मस्जिद के बाहर धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित होने लगी फिर उनके बीच धक्का- मुक्की हुई। पुलिस ने लोगों को पीछे करने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया।
पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की तो दूसरी तरफ़ से भी फायरिंग होने लगी। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सर्वे कर रही टीम को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला और भीड़ पर आंसू गैस छोड़ी। गुस्साए लोगों ने वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। इस घटना की कई वीडियो भी सामने आये हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बानी हुई है।
सपा सांसद के पिता पाबंद
इससे पहले सम्भल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल के एसपी सांसद जिया उर रहमान वर्क के पिता ममलुकुर रहमान वर्क सहित 33 लोगों को पाबंद किया गया है। स्थानीय प्रशासन किसी व्यक्ति को पाबंद करने का आदेश दे सकता है, अगर उसे सूचना मिलती है कि वह व्यक्ति शांति भंग कर सकता है, सार्वजनिक सौहार्द को खतरा पहुंचा सकता है या कोई गलत काम कर सकता है।शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को भगाना शुरू किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर डीएम, एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। घटना के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति कायम है।संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद हो गया है। यहां पर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह जामा मस्जिद नहीं, बल्कि हरिहर मंदिर है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका लगी, जिसपर सुनवाई का आदेश दिया गया। आज रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे से यहां सर्वे किया जाना था। एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच वहां बड़ी संख्या में उपद्रवी इकट्ठा हो गए और हंगामे के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई।उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया। रविवार की सुबह सर्वे टीम के खिलाफ इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात यह हो गया कि पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर हैं।
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने उपद्रवियों से कहा- भविष्य बर्बाद न करो बेटा
मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण करने के दौरान हंगामा और जमकर पथराव किया गया। पुलिस के कई वाहन फूंक डाले गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस बीच हालात पर काबू पाने के लिए एसपी संभल, कृष्ण बिश्नोई सड़क पर उतर आए। एक वीडियो में वह भीड़ में शामिल उपद्रवियों को समझाते हुए नजर आए। वह उनसे कह रहे हैं कि बेटा आपका भविष्य बहुत अच्छा है, नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो।
चुन-चुनकर पुलिस की गाड़ियों को फूंका: एसपी सम्भल
सम्भल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला गया जबकि आम लोगों की गाड़ियां सुरक्षित रहीं। एसपी ने बताया कि दंगाइयों के खिलाफ रासुका (NSA) लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वे जिंदगी भर इस अपराध को याद रखें।
मौलाना शहाबुद्दीन बोले- शांति बनाए रखें मुसलमान, कोर्ट में मजबूती से लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
उत्तर प्रदेश के सम्भल में मस्जिद के सर्वे पर रविवार को बवाल हो गया। सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की। इससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
सम्भल हुए बवाल के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुसलमानों से अपील की है कि अमन व शांति को बनाये रखें। तोड़फोड़, पथराव न करें। पैगंबर इस्लाम ने शांति का पैगाम दिया है उस पर अमल करे। मौलाना ने कहा कि संभल की जामा मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद है। जामा मस्जिद का मामला सर्वे को लेकर कोर्ट में लंबित है। इसे लेकर कानूनी लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।
आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, हिंसा के पीछे सपा का हाथ
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं। संभल की हिंसा के पीछे उनका ही हाथ है। आचार्य प्रमोद ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस से मांग की कि हिंसा भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा जो लोग यहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुई हिंसा में तीन युवकों की मौत हो चुकी है। पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कमिश्नर ने बताया कि देखिए यहां सम्भल में दो जगह आसामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई है और सुबह भी हुई थी जिसमें हमारे द्वारा उनको दो बार खदेड़ा गया था । एक बार जमा मस्जिद के पास खदेड़ा गया था दूसरा नखासा में
जो प्रक्रिया जमा मस्जिद के अफवाह में चल रही है वो एक अदालत की प्रक्रिया है । दोनों पक्षों के समान अवसर हैं ऐसा कुछ भी नहीं है सिर्फ न्यायालय के आदेश पर केवल सर्वे का काम चल रहा है ये प्रक्रिया है इसमें लोगों को गलत तरीके से भड़काया जा रहा है । और खास करके देख रहा हूं कि कुछ 15, 16,18 साल के बच्चे जिनको इसकी समझ में नहीं है उनको आगे करके कुछ लोग अपने स्वार्थ की सिद्धि कर रहे है । मै सबसे अपील करूंगा कि इस तरह की कोई भी हरकत ना करें यह अदालत की प्रक्रिया अदालत के तरीके से होती है । उसको अदालत को करने दें । सबके पास मौका है अगर आपका पक्ष मजबूत है तो अपना पक्ष रखिए । दूसरे पक्ष की सुनवाई होगी जब उनके पास कोई साक्ष्य होगा अभी तो शुरुआत में सर्वे हो रहा है इसमें इतना लोगो मे उबाल आना ठीक नहीं है ।