2:52 pm Tuesday , 8 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बीआरसी केंद्र म्याऊं पर निपुण असेसमेंट टेस्ट के पेपर व ओएमआर सीट खुले लिफाफे में बांटे , अध्यापकों ने किया विरोध , परीक्षा से पहले ही पेपर वायरल

बीआरसी केंद्र म्याऊं पर निपुण असेसमेंट टेस्ट के पेपर व ओएमआर सीट खुले लिफाफे में बांटे , अध्यापकों ने किया विरोध , परीक्षा से पहले ही पेपर वायरल

म्याऊं : यूपी बोर्ड की तर्ज पर निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) का आयोजन 25 व 26 नवंबर को होगा। दो दिनों में संपन्न होने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की इस सबसे बड़ी परीक्षा को संपन्न कराने के लिए उच्च अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं
हिंदी भाषा और गणित में विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत नेट (निपुण असेसमेंट टेस्ट) सोमवार और मंगलवार को संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा नकलविहीन हो, इसके लिए अधिकारियों की टीमें गठित हुई हैं। परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों व शिक्षकों को परीक्षा के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है । निगरानी के लिए उड़नदस्ते बनेंगे, जोकि स्कूलों में निरीक्षण करने जाएंगे। जिसके प्रश्नपत्र डायट स्तर पर तैयार होकर बीआरसी केन्द्रों पर जाकर प्रत्येक विद्यालय को बांटे जा चुके है । बीएसए बदायूं ने बताया कि परिषदीय स्कूल में होने वाले नेट में बच्चे ओएमआर शीट पर ही उत्तर लिखेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शितापूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । पहले दिन 25 नवंबर की परीक्षा में कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चे शामिल होंगे। वहीं, दूसरे दिन 26 नवंबर को कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। परीक्षा से 15 मिनट पहले स्कैन कर परख एप पर अपलोड किया जाएगा। प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। शिक्षक छोटे बच्चों से उत्तर पूछकर भरेंगे। कक्षा 4 से 8 के छात्रों को खुद ही ओएमआर सीट भरनी होगी। गोले काले बॉल पेन से भरे जाएंगे । इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर छात्रों को उनकी कमजोरियों को दूर करने में मदद की जाएगी। परीक्षा के परिणामों के आधार पर शिक्षकों को भी अपनी शिक्षा पद्धति में सुधार करने में मदद मिलेगी।


लेकिन कस्बा म्याऊं की बीआरसी केंद्र पर इस परीक्षा के प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट को कर्मचारियों द्वारा शनिवार को सील लिफाफे में न बांटकर खुले में बांट दिये जिससे परीक्षा होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरस हो रहे है जिसका कई अध्यापको ने विरोध भी किया कि यदि कोई जांच टीम चेकिंग को आ गई तो खुले लिफाफे देखकर हम लोगों से सवाल करेगी मजे की बात ये है जब इस बात की जानकारी म्याऊं खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण को फोन पर दी गई तो उन्होंने इसे इगनोर कर दिया और सभी ब्लॉक म्याऊं क्षेत्र के सभीअध्यापकों को हाथ में ही प्रश्न पत्र और खुले लिफाफे में प्रश्न पत्र दिलवा दिए जो कई प्रश्न पत्र और ओ एम आर सीट अब परीक्षा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

निपुण टेस्ट को लेकर शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा शांत और नकलविहीन हो, इसके लिए सचल दल निगरानी करते रहेंगे अगर म्याऊं बी आर सी केंद्र पर खुले में प्रश्न पत्र और ओ एम आर सीट बांटी गई है तो जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी । वीरेंद्र कुमार सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी