आगरा में दरोगा के साथ लूट की वारदात हो गई। अजीमनगर थाने में तैनात एसआई मिश्रीलाल अपने बेटे की शादी के लिए बारात लेकर आए थे। बारात चढ़त के बाद जब वे अपना बैग कार में रखने पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया। बैग में करीब एक लाख रुपए थे। घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुई। मिश्रीलाल बारात चढ़त के बाद कार में बैग रखने गए थे। मैरिज होम के बाहर वे अकेले थे। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने मौका पाकर उनका बैग लूट लिया। मिश्रीलाल ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। पीड़ित ने तत्काल ताजगंज थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई।
