7:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा यूपी में प्रवेश कर चुकी

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज यूपी में प्रवेश कर चुकी है। मध्य प्रदेश बॉर्डर से पदयात्रा यूपी के झांसी में देवरी गांव पहुंची। यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात की। पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों के सवाल पर शास्त्री ने कहा- ये सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …