3:12 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ईको कार में गैस भरते वक्त लगी भीषण आग, दो युवक झुलसे

संभल बहजोई /- बहजोई के मोहल्ला मुराबटोला मे एक कार में गैस भरते समय भीषण आग लग गई। इस घटना में दो युवक बुरी तरह झुलस गये । इस घटना में कार धू -धू कर जल गई। बताया जा रहा है। कि गाड़ी के अंदर किमपाल निवासी बिजुआ नगला का रहने वाला था।जो की कार मे सो रहा था। तभी इको कार में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने किमपाल को आग से तो निकाल लिया। लेकिन मोहल्ले का भी अर्जुन भी आग की चपेट में आ गया।घटना के बाद मोहल्ले मे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आग बुझाने में लग गये। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। और फायर विकेट को भी बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झूलसे हुए युवक को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार देने के उपरांत जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

बर्जन

इस घटना में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा का कहना है। कि इस तरह से अवैध रिफिलिंग/ गैस भरने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा*

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …