चंदौसी- पथरा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर कल्याण समिति के तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया ।
आज 26 नवम्बर 2024 को पथरा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल में संविधान संबंधी शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल संचालक महानंदन गौतम ने विस्तार से संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा- कि संविधान नियमों की एक ऐसी व्यवस्था है जिसके न होने पर सब अस्त व्यस्त होना शुरू हो जाता है ।बाबा साहब ने सर्व समाज के लिए ही संविधान का निर्माण किया है।
प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने बताया कि भारतीय संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगाऔर इस संविधान की वजह से ही आज महिलाओं को हर जगह पहले अधिकार मिले हैं सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन नीरज शर्मा ने एवं अध्यक्षता महानंदन गौतम ने
की इस अवसर पर नीरज शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह ,शिव गणेश शर्मा, प्रवीन कुमार, रमन शर्मा,रंजीत कुमार,सुशीला, सीमाअग्रवाल,रिनी अग्रवाल, आभा रानी,इशिका ,शालू, क्षमता ,रेशमा,कमलजीत कौर, रंजीत कौर ,आरती सिंह, योगेश, सोनी शर्मा, दुर्गेशनंदिनी, गीता आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
