3:17 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाराणा प्रताप महाविद्यालय में उद्देशिका की शपथ लेकर मनाया गया संविधान दिवस

बिल्सी- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्सी बदायू में भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान दिवस समरोह प्राचार्य, डॉ० पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 09:30 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्राचार्य, डॉ० पंकज कुमार सिंह ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए संविधान दिवस समारोह के अवसर पर संविधान की विशिष्टताओं एवं उनमें वर्णित मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया। महाविद्यालय में संविधान दिवस पर पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय थीम भाषण प्रतियोगिता में बबीता यादव, रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, संध्या सिंह ने द्वितीय स्थान तथा साबिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, रंगोली प्रतियोगिता में आस्था माहेश्वरी, यामिनी वाणैय ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, नैना रानी, क्रांति कुमारी, अखलेश कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, शीतल, ज्योति, तनु, तानिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में हनी ने प्रथम स्थान, रीना ने द्वितीय स्थान तथा फिजा कादरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। महाविद्यालय के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। श्री शाहबुद्दीन अली खां ने कार्यक्रम संचालन किया तथा श्री विशाल महर, श्री अब्दुल रईस खान, श्री सुभाष बाबू, श्री प्रदीप कुमार, श्री सूरज पाल, अभय कुमार, रोहित कुमार, चन्द्रभान सिंह, रिंकी. संध्या सिंह, आभा वर्मा, आरथा माहेश्वरी तथा काव्य जैन छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम सम्पादित करने में विशेष योगदान रहा।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …