बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस के छात्र छात्राओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा की अध्यक्षता डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने छात्र छात्राओं को भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ जायसवाल ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के साथ मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई एवं राजनीति विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने भारत के संविधान की प्रस्तावना में लिखित शब्दों एवं संवैधानिक मूल्यों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र बत्रा ने हमारे जीवन में अनुशासन नियम और कानून के महत्व प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप आज अपने जीवन में क्लासरूम के नियम कानून विद्यालय के नियम कानून परिवार के नियम कानून का यदि अनुपालन करते हैं तभी यह संविधान के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।अन्यथा कितना विशाल संविधान का आशय हमारे लिए नहीं रहता है ।अनुशासन में रहने से हमें समय की बचत होती है परेशानियां कम होती है और हमारा जो किसी कार्य को करते हैं उसका प्रतिफल उम्दा होता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने संविधान निर्मात्री सभा के गठन एवं कार्य के विषय में जानकारी प्रदान की। समारोहक डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हो गया | इस अवसर पर डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ पवन कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, निखिल सिंह, महिमा भारती, स्वाति मौर्या आदि उपस्थित रहें |
