बिल्सी- सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक सगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सभी शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया की आपको अपने बच्चों में और ज्यादा इंप्रूवमेंट करने के लिए किस तरह से प्री प्लान करना होगा अभिभावकों को बताया कि यदि आप अपने बच्चों को घर पर उनके स्कूल के कार्य को प्रतिदिन चेक करेंगे तो निश्चित ही बच्चों में और ज्यादा सुधार होने लगेगा शिक्षकों ने अभिभावक की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निस्तारण किया व बच्चों की समस्याओं से किस तरह से निजात पाया जा सके उनके बारे में भी उन्होंने बताया विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी अभिभावकों को बताया कि आप सभी को शिक्षक अभिभावक मीटिंग में अवश्य आना चाहिए जिससे कि आपके बच्चे की सही रिपोर्ट आपको मिल सके व उसकी समस्याओं से सभी शिक्षक भी अवगत हो सके इस रूटीन से बच्चों में और ज्यादा सुधार होता है व अच्छे मार्क्स लाने के लिए प्रेरणा मिलती है विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि यदि आप विद्यालय की सभी शिक्षक अभिभावक मीटिंग से लेकर के अन्य सभी प्रोग्राम में आते-जाते रहते हैं तो आपके बच्चे में एक अलग ही प्रतिभा देखने को मिलती है क्योंकि हमारे शिक्षक बच्चों के डेली रूटीन से अवगत हो जाते हैं व बच्चे की समस्याओं से आपको भी अवगत करा देते हैं इसलिए आप सभी को शिक्षक अभिभावक मीटिंग में अवश्य आना चाहिए शिक्षक अभिभावक मीटिंग में आए सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसे ही विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें जिससे कि हम आपको और अच्छा रिजल्ट दे सकें इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे |
