3:17 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएपी किल्लत को लेकर आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया सहकारी समिति पर सोमवार को डीएपी खाद न वितरण करने का आरोप लगाते हुए गुस्साएं किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। बाद में सूचना पर पहुंचे एसडीएम रिपुदमन सिंह ने शांति पूर्वक डीएपी का वितरण कराया। साथ ही किसानों को आश्वासन भी दिए। शीघ्र इसकी समस्या दूर हो जाएगी। जैसे ही किसानों को जानकारी हुई कि बांस बलोरिया केंद्र पर डीएपी खाद आ गई है तो सुबह से ही किसानों की लाइन लगना शुरु हो गई। धीरे-धीरे यहां भीड़ काफी अधिक हो गई और किसान डीएपी शीघ्र वितरण की मांग केंद्र प्रभारी से करने लगे। केंद्र प्रभारी कुछ ही लोगों के आधार को जमा कर पाए थे कि किसानों ने यहां उक्त समस्या को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया। साथ ही शीघ्र डीएपी की समस्या दूर किए जाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद केंद्र प्रभारी केंद्र को बंद करके चले गए। किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना तहसील के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद यहां कुछ देर बाद एसडीएम रिपुदमन सिंह यहां पहुंच गए। उन्होने किसानों बड़ी मशक्क्त के बाद किसानों को समझाया और शीघ्र डीएपी की समस्या दूर होने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान शांत हुए और समिति उपलब्ध खाद का वितरण कराया गया। प्रदर्शन करने वालों में नरेश चंद्र, अमर सिंह, आकाश कुमार, सुमित माथुर, मुकेश कुमार, चंद्रभान सिंह, अनुज झा, पुष्पे‍द्र झा, विशाल माहेश्वरी, चरन सिंह, योगेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …