उझानी- कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना निवासिनी अनीता पत्नी गंगा सिंह ने दहेज में सोने की अंगूठी जंजीर व पचास हजार ना लाने पर पत्नी व बेटे को घर से निकाल देने में पति सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनीता पत्नी गंगा सिंह हाल निवासी थाना अलापुर के गांव जखैली ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी शादी 15 साल पहले गंगा सिंह निवासी मिहोना के साथ हुई थी। पति गंगा सिंह, ससुर चंद्र पाल,सास रामबती, ननद सुषमा व अचकन,देवर शिवकुमार व ओमकुमार व जेठ रोशन लाल ने दहेज के लिए 10 महीने पहले बेटी कनिष्का 11 बर्ष को अपने पास रख लिया व बेटा मयंक 5 बर्ष व उसे घर से निकाल दिया कि सोने की जंजीर अंगूठी व 50 लेकर ही आना। पीड़ित अनीता ने सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
