बिल्सी- सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर उसमें रंग भरकर उन्हें अच्छे से दर्शाया इस प्रतियोगिता में दिव्यांशी राजपूत वंशिका चौहान लक्ष्मी राधिका अनुष्का राठौर अम्बिका राघव रितिका बघेल ने प्रथम स्थान नैतिक सिंह साक्षी सागर तनुष्का मानव पाठक आदित्य कुमारी संजना दिव्यांशी चौहान ने द्वितीय स्थान शताक्षी सिंह दिव्यांशी राजपूत सीमा ममता राजपूत प्रियांशी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | विद्यालय के एमडी पीडी सिंह में बच्चों की ड्राइंग को देखकर उसकी सराहना की कहा कि आप सभी के लिए ड्राइंग में इंटरेस्ट देखकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है क्योंकि कला भी एक आपका विषय है जिसमें आपके एग्जाम में पास होने के लिए उतने ही मार्क्स की जरूरत होती है जीतने की गणित अंग्रेजी व अन्य विषयों में होती है इसलिए आप सभी को इसमें और ज्यादा रुचि रखनी चाहिए जिससे की आपके मार्क्स और अच्छे आ सकें, विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि चित्रकला भी एक अपने आप में महत्वपूर्ण विषय है जिसमें आप सभी को रुचि रखना अति आवश्यक है यदि आप बोर्ड एग्जाम में फेल हो जाते हैं तो फेल ही माने जाएंगे इसलिए आप सभी को इसमें मेहनत करके और अच्छे से चित्रों को बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए उन्होंने प्रतियोगिता में सफल रहे सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहें |
