बदायूं- उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डा० बृजेश कुमार सिह के निर्देशन में समय 11.00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ में यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता सदर विधायक/पूर्व मंत्री बदायूँ तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बदायूँ, निधि श्रीवास्तव रही। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारी की गयी। यातायात जागरूकता कार्यक्रम मे बदायूँ जनपद के विभिन्न विद्यालयो के छात्र/छात्राओ एवं एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग किया साथ ही व्यापार मंडल के सम्मानित पदाधिकारी एवं आटो चालक आदि सम्मिलित हुए । यातायात जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य अतिथि द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध मे अपने विशिष्ट विचार व्यक्त किये गये तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन मे सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो से अवगत कराया एवं विभिन्न विद्यालयो से कार्यक्रम मे सम्मिलित छात्र/छात्राओ द्वारा भी यातायात नियमो के संबंध मे अपने विचार प्रकट किये गये। छात्र वक्ताओ को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया । कार्यक्रम के पश्चात् यातायात जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता तथा जिलाधिकारी बदायूँ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। जिसमे छात्र/छात्रा, आटो/रिक्शा चालक शामिल रहे। जागरूकता रैली रिजर्व पुलिस लाइन से रवाना होकर पुलिस लाइन चौराहा, इन्द्रा चौक, दातागंज तिराहे से होते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। पुलिस लाइन चौराहे पर मुख्य अतिथि मा० सदर विधायक श्री महेशचन्द्र गुप्ता जी, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ श्री बृजेश कुमार सिह द्वारा बिना हैलमेट दो पहिया वाहनो का संचालन कर रहे वाहन चालको को हैलमेट वितरण किये गये साथ ही दो पहिया वाहन चालको को हैलमेट धारण कर वाहन चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट धारण करने हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात नियमो का सतर्कता से पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
