9:46 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वन विभाग की बिना अनुमति के लकड़ी माफिया ने काट दिया गूलर कीमती हरा पेड़

वन विभाग की बिना अनुमति के लकड़ी माफिया ने काट दिया गूलर कीमती हरा पेड़
सरकारी गूल पर खड़ा हुआ बताया जा रहा गूलर का पेड़

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है माफिया धड़ल्ले से हरे पेड़ों का कटान कर मोटा मुनाफा कर रहे हैं वन विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है
बुधवार को कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव सिगोई में कीमती गूलर का वर्षों पुराना पेड़ माफिया ने औने पौने दामों में खरीदकर काट दिया । जिसपर लोगों ने विरोध जताते हुए बताया कि पेड़ सरकारी गूल पर खड़ा हुआ था जिसको लकड़ी माफिया ने गांव के एक व्यक्ति से औने पौने दामों में खरीदा था जिसको काटकर टुकड़े कर दिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी शाम तक वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है । पेड़ सरकारी जमीन पर खड़ा होने के कारण ग्रामीण विरोध कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।।

इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार का कहना है कि सूचना मिली है जानकारी कर रहे हैं माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …