11:36 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बरेली-मथुरा हाईवे बाईपास पर डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से एक युवक की मौत

बरेली-मथुरा हाईवे के बाईपास पर डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त घायल । घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।
शहर के मोहल्ला चौबे निवासी दिलीप गुप्ता का 26 वर्षीय बेटा रानू गुप्ता बुधवार रात करीब आठ बजे अपने दोस्त ऋषभ गुप्ता के भाई विवेक की हल्दी-मेहंदी की रस्म में शामिल होने गया था। वहीं रानू को अपने दोस्त अमन गुप्ता, शिवम पांडे, आयुष और यश रावत मिल गए।
कुछ देर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पांचों दोस्त अमन की कार से घूमने निकले। कार रानू चला रहा था। बरेली-मथुरा हाईवे के बाईपास पर पटेल चौक के पास पहुंचने पर कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत ही मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसओ सिविल लाइंस संजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल यश रावत से घटना की जानकारी ली।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …