11:34 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीसीएम- ट्रैक्टर टक्कर में सात घायल

डीसीएम- ट्रैक्टर टक्कर में सात घायल
अलापुर क्षेत्र के बिचपुरी मंदिर के पास एक ट्रैक्टर और डी सी एम की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि शाहजांपुर जिले के थाना परौर के ग्राम हरनोखा निवासी किसान म्याऊं की साप्ताहिक बाजार में धान बेचने के लिए ट्रैक्टर से आ रहे थे कि रास्तें में हादसे का शिकार हो गए।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …