राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में वाणिज्य विभाग के विभागीय परिषद प्रतियोगिता के तत्वाधान में दिनांक 21.11.2024 को समिति का गठन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष- फातिमा बीकॉम तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष- अल शिफा नाज बीकॉम प्रथम वर्ष, सचिव- शब्बो बीकॉम द्वितीय वर्ष, उप सचिव- मुस्कान बीकॉम प्रथम वर्ष, कक्षा प्रतिनिधि- तनीशा बीकॉम तृतीय वर्ष, हिफ्जा बीकॉम द्वितीय वर्ष ,कीर्ति एवं करना बीकॉम प्रथम वर्ष का चयन किया गया था। वाणिज्य विभागीय परिषद समिति के तत्वाधान के अंतर्गत दिनांक -27 /11 /2024 को “वर्तमान समय में वाणिज्य का प्रयोग” के ऊपर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० राजधन द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन के साथ किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीकॉम की प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर की 22 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जरीन फातिमा बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अलशिफा नाज बीकॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान राबिया बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया ।सांत्वना पुरस्कार तनीषा बीकॉम तृतीय वर्ष एवं सामिया फातिमा बीकॉम प्रथम वर्ष रहे। प्रतियोगिता का संचालन वाणिज्य विभागअध्यक्ष एवं रेंजर्स अधिकारी कु० सरिता गौतम द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ० सतीश कुमार, डॉ० अर्चना पांडे एवं डॉ० बृजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता का समापन केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ लेकर किया गया। शपथ के अंतर्गत श्री बृजेश कुमार द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र में विवाह न करे। आपत्ति के समय चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा पुलिस सहायता नंबर 112 को बताया गया । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
