5:04 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलेक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त

फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलेक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त

UP के एटा में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिया हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। काफ़ी बाबू पहले ही रिटायर हो चुके है उनकी पेंशन से वसूली का आदेश दिया गया है कुछ अभी भी एटा & कासगंज में नौकरी कर रहे है राजस्व परिषद के फर्जी आदेश पर उस वख्त के मौजूदा कलेक्टर ने नौकरी पर रखा था लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई !!

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …