4:48 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिक उत्सव 30 नवंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा-

बिल्सी। नगर में प्रतिष्ठित भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिक उत्सव 30 नवंबर 2024 को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। विद्यालय प्रबंधन ने इस मौके पर छात्रों की उपलब्धियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। टॉपर्स को मिलेगा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस उत्सव में शिक्षण और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर छात्र रोहित चौहान, कुमारी शिवानी, कुमारी दिव्या, और कुमारी वैष्णवी वार्ष्णेय को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा। और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहेगा आकर्षण इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। छात्र-छात्राएं नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य कला रूपों की प्रस्तुतियां देंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच मिलेगा और अभिभावकों को अपने बच्चों के कौशल को देखने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें मुख्य अतिथि होंगी लता वार्ष्णेय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंदौसी नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन लता वार्ष्णेय होंगी। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगण उनके स्वागत के लिए उत्सुक हैं। उनके प्रेरणादायक शब्द छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष प्रेरणा का स्रोत होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जा रहा है। छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ अभ्यास और तैयारियों में हिस्सा लिया है। विद्यालय के प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा, “यह वार्षिक उत्सव न केवल छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता देने का अवसर है, बल्कि उनके रचनात्मक और सांस्कृतिक कौशल को भी प्रदर्शित करने का माध्यम है।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली की जेलों में बढ़ती ओवरक्राउडिंग, प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

दिल्ली की जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। राजधानी की …