4:51 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

टिथोनस इंटरनेशनल में कॉफ़ी -तिस में बदायूं जिले के उप जिलाधिकारियों ने बच्चों को बताये सफलता के गुण

बदायूं- टिथोनस इंटरनेशनल विद्यालय में कॉफी तिस का सफल आयोजन हुआ जिसमें बदायूँ जिले के उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता व उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने विद्यालय के छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तरों द्‌वारा समय प्रबंधन, अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं माता-पिता व गुरुजनों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया I उन्होंने बच्चों को किताबे पढ़‌ने, व विभिन्न गतिविधियों के लिए समय कर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का सन्देश देते हुए सोशल नेट वर्किंग समय ना बर्बाद करने की प्रेरणा दी। दोनों ही अधिकारियों ने अपने बचपन की यादें बच्चों से साझा की तथा अपने संघर्षों पर भी प्रकाश डाला | विद्यालय के प्रबंधक श्री शरद वसंल जी व शिक्षण निर्देशिका श्रीमती शिल्पी बसंल जी ने दोनों गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक अग्रवाल ने अतिथियों का धन्यावाद देते हुए कहा की दोनों ही विशिष्ट अतिथियों की उपलब्धियों एवं कठोर परिश्रम के बारे में जानना बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा है, कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …