4:48 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रोंदा गंभीर,एक सैफई तो एक बरेली में एडमिट।

उझानी- बीती रात नगर के बाइपास स्थित सरदार कोल्डस्टोरेज के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रोंद दिया। गंभीर अवस्था में घायल पड़े युवकों को पीआरवी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जिसमें एक का सैफई के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। वही दूसरे घायल को परिजनों ने बरेली के एक प्राईवेट अस्पताल में एडमिट करा दिया है। जानकारी के अनुसार हादसा रात 12 बजे के आस-पास का बताया जाता है। पुरानी अनाज मंडी निवासी कन्हैया गुप्ता 20 पुत्र स्व राकेश गुप्ता व मिल कंपाउंड निवासी सत्यम सक्सेना 25 अपनी बाइक से आ रहे थे। सरदार कोल्डस्टोरेज के समीप किसी वाहन की चपैट में आने से गंभीर घायल हो गये। गस्त पर जा रही पीआरवी पुलिस की निगाह पड़ी तो आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आऐ। जहां चिकित्सकों ने दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कन्हैया की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया। वही सत्यम के परिवार के सदस्यों ने बरेली के निजी अस्पताल में एडमिट करा दिया है। जिसमें कन्हैया की सिथ्ति गंभीर बताई जाती है। वही सत्यम के पेर में फ्रेक्चर बताया गया है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …