2:28 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सपा नेताओं को संभल जाने से रोके जाने पर अखिलेश यादव का बयान

समाजवादी पार्टी के नेताओं का 15 सदस्यीय दल आज हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाला था। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय समेत सपा नेताओं के घर पर पहरा डाल दिया। उन्हें संभल का दौरा करने से रोक दिया। इसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नारजगी जाहिर की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा

प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता।

भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साज़िशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाइ करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए।

भाजपा हार चुकी है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता