आज दिनाँक 30-11-2024 को बीएल वर्मा केंद्रीय राज्यमंत्री (भारत सरकार), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित स्वामी विवेकानन्द हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी बदायूँ, निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिती रही ।
यूँ।