राजस्थान: दौसा जिले के मानपुरा थाना इलाके में एक दिन पहले पत्थरों में मिली नवजात बच्ची को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया| इस बच्ची को करीब 15 साल की दसवीं की छात्रा ने जन्म दिया था इस छात्रा के साथ करीब 9 माह पहले गांव के ही एक लड़के रेप किया था उससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी उसने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया उसके बाद उसे पत्थरों में फेंक दिया पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
यह मामला दौसा जिले के मानपुरा थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को सुबह पत्थरों में नवजात बच्ची पड़ी मिली थी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे पत्थरों में मासूम बच्ची को पड़ा देखकर वे हैरान रह गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को उठाया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया