बदायूं-आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित माई भारत संस्था के उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड के क्षेत्रीय युवा कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित माई भारत आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी । सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माता सरस्वती में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ।
लोकेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य ऐसे युवा तैयार करना है जिनके आधार पर भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। इसके लिए केंद्र सरकार ने माई भारत ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐप पर अपलोड बायोडाटा सभी रोजगार संस्थाओं को आसानी से सुलभ होगा जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही इस ऐप के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार का अवसर देने के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने ने भाग लिया । एमएसएस की छात्रा रुचि ने माई भारत ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भली भांति समझाया। प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति एनएसएस वॉलंटियर्स को जागरूक रहने का आह्वान किया ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके | कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ ज्योति बिश्नोई ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर डा बबीता यादव, डॉ प्रेमचंद, डॉ सरिता यादव, डॉ रवीन्द्र सिंह यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे
