बिल्सी- कछला रोड स्थित भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के 40वें वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि चंदौसी नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन लता वार्ष्णेय ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मालार्पण किया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में सीनियर, जूनियर व प्राइमरी विभागों के बच्चे नव्या गुप्ता, राममाधव तिवारी, हिमांशी माहेश्वरी, हर्ष ठाकुर, श्रुति, कुशाग्र, दीक्षा शाक्य व ऋतिक रावत ने एंकरिंग की | जिसमें सर्वप्रथम प्रदर्शन गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से किया तत्पश्चात वेलकम सॉन्ग तारे गिन गिन, मधुबन, गेम, आर्मी सॉन्ग, जय श्री राम झांकी, ब्रदर एंड सिस्टर रिलेशनशिप आदि प्रोग्राम दिखाए गए | इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हर वर्ष वार्षिक उत्सव में तीन सर्वश्रेष्ठ टीचर को चुना जाता है इस बार भी जिसमें विद्यालय प्रांगण में सीनियर विभाग में अभिषेक माहेश्वरी,जूनियर विभाग में कमलजीत एवं प्राइमरी विभाग में अनीता पाल को चुना गया और लकी टीचर में सोनल सक्सेना रहीं | साथ ही, समाज के दो वरिष्ठ नागरिकों को सफेद शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 2024-25 का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। आये मुख्य अतिथि लता वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में बताया कि जो हम देख रहें हैं कि जिस विद्यालय में गई हूँ वहाँ टीचर द्वारा एंकरिंग की जाती है किंतु यहां बच्चों द्वारा एंकरिंग कर मनमोहक कर दीया, बच्चे देश के भविष्य हैं, और उनकी पहली पाठशाला माता-पिता होते हैं। इसके बाद गुरुजनों से उन्हें शिक्षा और संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यही बच्चे कल देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं, जिनमें रोहित चौहान, शिवानी, दिव्या, वैष्णवी वार्ष्णेय शामिल हैं, को मुख्य अतिथि ने अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक श्रीमती राजेश्वरी देवी और सीताराम वार्ष्णेय (घी वालों) को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से समाज में बुजुर्गों के प्रति आदर और प्रेम की भावना को बल मिला। विशिष्ट अतिथि और व्यवस्थापक उपस्थित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक सुरेश बाबू वार्ष्णेय, उप प्रबंधक डी.के. गुप्ता, ललित वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, भगवान दास गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, शशि वार्ष्णेय व नैना वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आभार व्यक्त और सम्मान करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया एवं मुख्य अतिथि लता वार्ष्णेय को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
