3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

हाइड आउट कैफे में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

बदायूं। रविवार को “के 2 बैठक” द्वारा स्टेडियम रोड स्थित हाइड आउट कैफे में एक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बदायूं, बरेली व पीलीभीत के शायर एवं कवियों ने अपनी प्रस्तुति पेश की और शराफत समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

काव्य गोष्ठी में बदायूं के रसख़ान के नाम से प्रसिद्ध शायर एवं शिक्षक शराफ़त समीर की दूसरी वरसी के मौक़े पर “के 2 बैठक” द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में शायर और कवियों ने अपनी प्रस्तुति पेश की और शराफ़त समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में “के 2 बैठक” की टीम कुमार कौशल, यूनुस चिश्ती एवं सोहिल बरेलवी ने मंच पर तमाम शायरों और कवियों को सम्मानित भी किया। कुमार कौशल ने कहा यह बहुत आवश्यक है कि लेखकों का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए।

इस मौके पर बदायूं के उस्ताद शायर खालिद नदीम बदायूनी, फरहत हुसैन, श्रीदत्त शर्मा, अभीक्ष पाठक, सिया सचदेव, सचिन अग्रवाल, जीतेश राज, अमित शर्मा, अनीश कल्ब आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …