जिलाधिकारी महोदया, बदायूँ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 02.12.2024 से 07.12.2024 तक नगर पालिका परिषद बिसौली मे लेबर अड्डा कौआ टोला निकट कुआं पर एवं दिनांक 09.12.2024 से 14.12.2024 तक नगर पालिका परिषद बिल्सी मे लेबर अड्डा अटल चौक पर, नगर पालिका परिषद दातागंज मे लेबर अड्डा रविवार बाजार पर दिनांक 16.12.2024 से 21.12.2024 तक, नगर पालिका परिषद ककराला मेे लेबर अड्डा पश्चिम पुल पर 23.12.2024 से 28.12.2024 तक, नगर पालिका परिषद सहसवान में लेबर अड्डा मो0 शहवाजपुर पर दिनांक 02.01.2025 से 08.01.2025 तक निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु कैम्पों को आयोजन किया जा रहा है। लेबर अड्डे पर उपस्थित होने वाले श्रमिक उपरोक्त तिथियों में प्रातः 7ः00 बजे से 9ः00 बजे के मध्य अपना पंजीयन मौके पर ही करा सकते हैं। पंजीयन हेतु श्रमिक का स्वयं का आधार कार्ड एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा रू0-40/- पंजीयन शुल्क एवं बैंक पासबुक तथा मोबाइल न0 पंजीयन ओ0टी0पी0 के लिये की आवश्यकता है। पंजीयन के उपरान्त पात्रतानुसार निर्माण श्रमिक श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते है
Check Also
दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत
बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …