उधैती थाना क्षेत्र के करियामाई गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी के चलते हलवाई द्वारा मासूम बच्ची पर गर्म पानी डाल दिया गया, जिससे बच्ची बुरी तरह झुलस गई। यह घटना उमेश के घर पर हो रही शादी के दौरान हुई। गांव के ही दो हलवाई बारात के खाने बनाने के लिए बुलाया गया था।
इसी दौरान, उमेश के परिवार के राकेश और हलवाई के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर दोनों हलवाई ने राकेश पर खोलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया। गर्म पानी के हमले में राकेश तो बच गए लेकिन पास में खड़ी उनकी 5 वर्षीय धेवती गर्म पानी की चपेट में आ गई । और बुरी तरह झुलस गई