उझानी बदांयू 2 दिसंबर। कल सुबह अढौली रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कटी महिला की आज उसके पति ने शिनाख्त कर ली। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताई गई है, वह बजीरगंज थाने के गांव ब्योली की सुनीता निकली। आज मोर्चरी पहुचे बजीरगंज के पति कृष्ण पाल ने मृतक को अपनी पत्नी सुनीता 45 बताया कहा कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी उसका बरेली के एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। कल सुबह 4 बजे घर से बिना बताए निकल आई। सोशल मीडिया में फोटो देखकर पहचान हुई।
