4:48 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अत्याधुनिक पावर एज फिटनेस जिम एंड योगा सेंटर का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने किया

बिसौली। नगर के बाबा साई विहार कॉलोनी में अत्याधुनिक पावर एज फिटनेस जिम एंड योगा सेंटर का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय व दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दुर्गेश वार्ष्णेय ने कहा कि यह जिम निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम एंड योगा बहुत जरूरी है। डा. प्रमोद कुमार वार्ष्णेय ने कहा जिम के माध्यम से बच्चे व युवा व्यायाम करके खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस मौके पर नीरज साई राम, जिम स्वामी अनमोल “वायु” डा. मदन मोहन वार्ष्णेय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सनबीर पाल, विनय शर्मा, के.पी राम, वैभव शर्मा, प्रमोद गुप्ता, रजत वार्ष्णेय, अनूप आसल, अरुण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …