बिसौली। स्वच्छता के कार्य में जो अपना सबसे ज्यादा योगदान दे रहे हैं, वे सफाई कर्मचारी हैं। बिना समय की परवाह किए सफाई करने वाले ही ऐसे महिला व पुरुष कर्मचारी हैं जो सड़कों, नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते हैं। उक्त विचार नगर पालिका परिषद के ईओ अनूप राय ने व्यक्त किए।
नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं शौचालय के साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान के साथ काफी उत्साह भी था। अनूप राय ने कहा सरकार ने ऐसे तबके का सम्मान किया है, जिनके सम्मान के बारे में कोई नहीं सोचता। सफाई कर्मचारी ही इस सम्मान के सही हकदार हैं। इस दौरान मशकूर खान, राजीव कुमार, विकास बाबू, हिमांशु, अमित, करन आदि उपस्थित रहे।
