बिसौली। “नर सेवा ही नारायण सेवा है।” इस विचार पर अमल करते हुए जायंट्स ग्रुप आफ रॉयल्स ने दिव्यांग आश्रम और मानसिक मंदित व्यक्तियों के आश्रम में वस्त्र वितरण, खाद्य सामग्री और आवश्यक सामान का वितरण किया। राहुल वार्ष्णेय ने कहा ऐसे लोगों के लिए दान करके हम समाज में उन्हें सम्मान, समरसता और समानता का अनुभव करा सकते हैं, जो एक समृद्ध और समृद्धि भर समाज का निर्माण करता है। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, रितेश सक्सेना, आरती सक्सैना, पूनम वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय, साक्षी वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
