बिसौली। छ: दिसंबर त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी सिलसिले में कोतवाली प्रांगण में तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने नगर व क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाए रखने के साथ सभी से अपील की कि 6 दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस और गुरु तेग बहादुर जयंती को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाएं। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह, हाफिज नसीम क़ासमी, मौलाना अहमद हुसैन, मो. अहमद रजा, व्यापारी नेता कपिल आनंद, सभासद एड. अभीक्ष पाठक, शफीक अहमद, बाबू फारूकी, नीरज रस्तोगी, प्रधान मुस्तर्फ खा, शाकिर अब्बासी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
