मुजफ्फरनगर में गुरुवार को जीएसटी टीम ने चार स्टील कंपनियों में छापा मारा। सपा नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में लोगों ने जीएसटी टीम पर किया हमला
अफसरों-कर्मचारियों से हाथापाई और उन पर पथराव किया गया। एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति फोर्स के साथ पहुंचे तो कादिर राणा की उनसे तीखी नोकझोंक हुई। मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा और सारिया राणा, भतीजे सद्दाम और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया गया है। कादिर का बेटा शाह मोहम्मद जीएसटी की हिरासत में है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।