उझानी- मुजरिया थाने के गांव बितरोई निवासी हरीओम आज दोपहर सब्जी खरीदने को नगर पंचायत कार्यालय के बाहर लगे बाजार से बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगे। नजर घुमाकर देखा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक ना मिलने पर पीड़ित हरीओम ने कछला चौकी पर बाइक चोरी की तहरीर दी। हरीओम ने बताया कि बाइक पर एक थैला टंगा था जिसमें एक हजार रुपए रखे थे। वह भी अज्ञात चोर बाइक के साथ ले गया।
