बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित कृष्णा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर ” वंचित समाज के उत्थान में बाबा साहब का योगदान” विषय पर विचार गोष्ठी भी अयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने किया तथा संचालन क्लब के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त करने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। बाबा साहब ने न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। क्लब की समन्वयक डॉ सरिता ने कहा कि उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके आदर्शों को अपनाने और पदचिन्हों पर चलना हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर समारोहक डॉ रविन्द्र सिंह यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव कुमार, माधव गुप्ता,सौरभ आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर डॉ सचिन राघव, डॉ सारिका शर्मा, डॉ प्रियंका राघव , डॉ जुनेद आलम, डॉ राशेदा खातून, प्रकृति शंखधार आदि उपस्थित थे।
संवाददाता देव ठाकुर