बिल्सी – स्थानीय भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत शुक्रवार को शिक्षक व अभिभावक की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों ने चल रहे कक्षा पाठ्यक्रम और गृहकार्य आदि पर चर्चा की और इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत कर छात्र/छात्राओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक भी बताये गए | विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं और छात्रों की समझ के अनुसार पाठ्यक्रम भी किया जा रहा है। जिसमें हर विद्यार्थी शिक्षकों के छवि छाया में बना रहता है वही बच्चा अपनी अच्छी शिक्षा का हकदार होता है, संस्था की सफलता के लिए माता-पिता का सहयोग अमूल्य है जो लगातार प्राप्त हो रहा है,एवं अभिभावकों के सकारात्मक सुझावों को स्वीकार कर क्रियान्वित किया जाएगा। इस मौके पर प्राइमरी इंचार्ज अतुल वार्ष्णेय तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |
संवाददाता- देव ठाकुर