फतेहगंज पश्चिमी। सभासद तसलीम के द्वारा नगर पंचायत में खरीद फरोख्त और जनरेटर के तेल के नाम पर घोटाला का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से की गई शिकायत पर शुक्रवार को जांच टीम ने दुबारा पहुंचकर शिकायत कर्ता के बयान लिए।वही चेयरमैन और ईओ से लगाए गए आरोप के बारे में विस्तार से पुछताछ की।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 5 के सभासद तसलीम ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत के द्वारा खरीदी गई जेसीबी मशीन में लाखो का घोटाला, पूरे दिन बिजली आने के बाबजूद भी जनरेटर के तेल के नाम पर रोज 4 हजार रुपए निकालकर जिम्मेदारों की गाड़ियों तेल डाले जाने, नगरपंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम की जगह उनके दामाद हारून चौधरी और पति मो शाहिद के द्वारा बोर्ड की बैठक में बैठकर निर्णय लिए जाने, कर्मचारियों को हड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।जिस पर प्रमुख सचिव के आदेश पर जांच आरईएस विभाग के अधिशासी अभियंता विनय को दी गई है।मंगलवार को अधिशासी अभियंता नगर पंचायत कार्यालय करीब 11 बजे पहुंच गए।लेकिन शिकायत कर्ता नगर पंचायत नही पहुंचने के कारण जांच अब शुक्रवार को को सुबह 10 बजे जांच टीम ने नगर पंचायत पहुंचकर।शिकायत कर्ता सभासद तसलीम के बयान दर्ज किए।लगाए गए आरोपो को लेकर टीम ने चेयरमैन इमराना बेगम और
ईओ शिवलाल राम से भी विस्तार से पुछताछ की।साथ ही उन्होंने बिजली विभाग को पत्र भेज कर रोस्टर और बिजली रहने का समय का रिकॉर्ड मांगा है। ईओ ने 16 मदो में रोज करीब 35 लीटर डीजल खर्च करने की बात जांच टीम को बताई।जांच टीम ने बताया जांच पूरी करके उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।वही से कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।जांच के दौरान एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता भी बाद में पहुंची थी।उन्होंने नगर पंचायत के अभिलेख चेक किए थे।खरीद फरोख्त के घोटाले के मामले में उन्होंने सभी विभाग में पत्र भेजकर जानकारी जुटाने की बात कही।बताया घोटाला मिलने पर कार्यवाही भी जरूर होगी।
