4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

लेखपाल ने एक सीधे साधे किसान से उसी की ही जमीन की पैमाइस कराने के नाम पर ली तीस हजार की रिश्वत

बिल्सी:- बदायूं के तहसील बिल्सी के ग्राम अहमदनगर असोली मे एक दवंग लेखपाल ने एक सीधे साधे किसान से उसी की ही जमीन की पैमाइस कराने के नाम पर तीस हजार की रिश्वत ली उसके बाद भी उसके खेत की न ही तोह पैमाइस की बल्कि उसको ही उल्टा डरा धमका कर जातिसूचक शब्दों व गलियों से नवाजा पीड़ित किसान ने जब इसकी शिकायत तहसीलदार से आई जी आर एस के माध्यम से की तोह किसान को ही फैसला करने का दबाव बनाकर उससे समझौते के कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए जब पीड़ित किसान ने शिकायत का समाधान ऑनलाइन निकलवाया तोह उसको उससे ठगी होने का अहसास हुआ पुनः इस मामले की शिकायत आज ऑनलाइन आई जी आर एस पर की अब देखना है सुवे के मुख्यमंत्री इस मामले में पीड़ित किसान को क्या न्याय दिला पाते है दरसहल पूरा मामल है, तहसील बिल्सी के ग्राम अहमदनगर असोली का है जहां राघवेंद्र यादव लेखपाल द्वारा पीड़ित किसान से उसकी भूमि नापने के मामले को लेकर 35000 रिश्वत मांग की गई है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर बिल्सी के ग्राम अहमदनगर असोली ब्लॉक सहसवान तहसील बिल्सी के सोहनलाल पुत्र डोरी लाल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी ग्राम में ही गाटा संख्या 1172 / 0.168 हेक्टेयर भूमि को दबंगों द्वारा दवा ली गई थी भूमि को दबाने वाले दबंग युवक का नाम छमक पुत्र फिरासत , रामपाल पुत्र निम्बू, ने उनकी संपूर्ण जमीन पर कब्जा कर लिया है,जिसको लेकर राघवेंद्र लेखपाल के पास गया और उसे नाप कर अपनी कब्जे में करने की गुहार लगाई तभी राघवेंद्र लेखपाल ने नापने के लिए ₹35000 की रिश्वत की मांग की। प्रार्थी बहुत ही सीधे मिजाज का व्यक्ति है उसने रुपए कम करने को कहा तो लेखपाल बोला काम नहीं होगा सरकारी खर्च है और भी अधिकारी है प्रार्थी ने लेखपाल को इंतजाम करके₹30000 नगद दिए बाकी ₹5000 कम होने के बाद देने को कहा परंतु प्रार्थी का काम के लिए 40 से 45 दिन बीत गए परंतु कोई भी पैमाईश करके नहीं दी तभी प्रार्थी ने लेखपाल पर जमीन को नाप ने को लेकर दबाव बनाया और कब्जा मुक्त करने की बात कही इसी बात को लेकर के लेखपाल राघवेंद्र यादव प्रार्थी पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा और बोला कि ना ही तो पैसा मिलेगा और ना ही तुम्हारा काम होगा जो करना है वह कर लो इतनी बात सुनते हुए प्रार्थी सोहनलाल पुत्र डोरीलाल ने बेहोश होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई की भ्रष्ट लेखपाल के विरुद्ध कानून कारवाई कर दबंगों के द्वारा मेरी संपूर्ण भूमि को कब्जा से मुक्त करा कर मेरी कब्जे में कराने की कृपा करें ,मैं बहुत ही मानसिक रूप से पीड़ित हूं और मुझे दबंग युवकों से जानमान का खतरा है।मामले का जानकारी पीड़ित ने मीडिया को दी तोह तहसील प्रशाशन मे हड़कंप मच गया है ।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …